May 1, 2025

बंगाल की हार को भाजपाई अभी नही भूला पाये है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में ममता बेनर्जी को तीन जगह दिखाएं गये काले झंडे

पूर्वांचल में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर भाजपाईयों के द्वारा हमला को लेकर राजनीति चल रही रही थी कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर काले झंडे दिखाये जाने का मामला गर्मा गया है। भाजपा कार्यकर्ता जिस तरह की हरकतें कर रहे है उससे सवाल गहराने लगा है कि यूपी में योगी सरकार की विदाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा भर दी है जिसके चलते वह ऐसे काम करने लगे है जिससे बचा जा सकता है। ममता बेनर्जी यूपी में सपा के समर्थन में प्रचार करने कर रही है तो काले झंडे और ममता वापस जाओं के नारे लगाने की क्या जरूरत पड़ गयी?
बंगाल विधानसभा चुनाव टीएमसी के हाथों मिली करारी हार का भय यूपी चुनाव में भी भाजपाई को दिखा दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर काले झंडे दिखाये जाने से राजनीति गर्मा गयी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने कहा कि हार के डर से सत्ताधारी दल के इशारे पर उनका विरोध कराया जा रहा है। उन्होंने दशाश्वमेध घाट की आरती भी सीढिय़ों में बैठ कर देखी, जबकि उनके बैठने का अलग से इंतजाम किया गया था। टीएमसी नेता ललितेश त्रिपाठी ने कहा कि सीढिय़ों में बैठकर आरती देखना एक परम्परागत तरीका है।

इसे भी पढ़े

योगी सरकार की मजबूत कानून व्यवस्था की पोल पूर्वांचल में खुली

विरोध करने वालों के सामने खड़ी हो गयी ममता बेनर्जी

धबंगाल में टीएमसी के हाथों भाजपा के मिली करारी हार का डर यूपी विधानसभा चुनाव में भी नजर आ रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए वाराणसी आने का विरोध करते हुए काले झंडे भी दिखाएं। मुख्यमंत्री ममता बेजर्नी के दशाश्वमेध घाट जाते वक्त चेतगंज के समीप हिंदू यूवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए ममता वापस जाओं के नारे लगाये गये, विरोध के देखते हुए ममता बेनर्जी का काफिला रूका और कार से उतर कर कुछ देर के लिए ही सही ममता बेनर्जी के विरोध करने वालों के सामने खड़ी रही। इसके बाद गोदौलिया चौराहे दशाश्वेमेध घाट पर भी विरोधियों ने जय श्री राम और मोदी -योगी के नारे लगाये। विरोध के चलते प्रशासन ने पुलिस प्रशासन ने दशाश्वमेध घाट की आरती में आम जनता का प्रवेश पर रोक लगा दी। आरती के वक्त में ममता के काफिले के सामने नारेबाजी व काले झंडे लहराए गये। यूपी में ममता बेनर्जी का भाजपाईयों के द्वारा विरोध किया जाना स्पष्ट करता है कि भाजपा नेता अभी भी बंगाल की हार को नही भूला पाये है, साथ ही बंगाल हारने के बाद जिस तरह से भाजपा के अंदर बगावत शुरू हुई, उससे भी कही ना कही मोदी सरकार की छवि धूमिल हुई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के बिगड़े हालात है क्योकि दीदी भइया साथ हैं. भाजपा पश्चिम बंगाल में हुई शर्मिदा हार के सदम से अभी भी नही उबर पायी है, इसलिए ममता बेनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही हैं, ये भाजपाईयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योकि वों जानते हैँ कि वो उप्र भी बुरी तरह से हार रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *