सिर्फ कृषि बिल के लाभ ही समझाना है किसानों को
किसान आंदोलन के बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगूल बज गया है। मोदी सरकार को पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लम्बे समय से तैयारी भी कर रही है, सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार कृषि बिल को मुद्दा बना कर चुनाव में उतरेगी, क्योकि मोदी सरकार का कहना है कि कृषि बिल किसानों के लिए लाभकारी है विपक्ष किसानों को भटका रहा है। इन विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार के पास पश्चिम बंगाल के किसानोंं केा अपने पक्ष में करने के लिए कृषि बिल महत्वपूर्ण हथियार बन सकता है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव जिन राज्यों मेंं हो रहे है वहां भी किसान रहते है। किसान जिस तरफ झूके समझों सत्ता भी उसकी। मोदी सरकार के पास इस बढ़ती महगंाई में कोई और मुद्दा तो है नही, सिर्फ कृषि बिल ही एक कारगर हथियार साबित हो सकता है, क्योकि किसानों की कृषि बिल से आय दुगुनी होगी, जो हर किसान चाहता है। पूर्वी लद्दाख से चीनी सेना की वापसी का मुद्दा बालाकोट के सर्जिकल अटैक की तरह अभी तक मोदी सरकार के किसी भी नेता ने नही बनाया है इसलिए कृषि बिल मोदी सरकार को पश्चिम बंगाल की सत्ता दिला सकती है, सिर्फ पश्चिम बंगाल के किसानों को कृषि बिल के लाभ समझाने की जरूरत है, जो निश्चित ही मोदी सरकार ने मंत्री व नेता चुनाव प्रचार के दौरान जनता को समझा देगें कि कृषि बिल से किसानों को कितना लाभ पहुंचने वाला है।
भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए आठ चरणों में चुनाव कराये जा रहे है पश्चिम बंगाल में?
भावनात्मक मुद्दे ही भाजपा के सत्ता तक पहुंचा सकते है पश्चिम बंगाल में