पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कार्यशैली हो रही है सार्वजनिक
मोदी सरकार क्यो है मौन, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा से जूडा मामला है
पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आजम को लेकर पंजाब की राजनीति में भूचाल आया हुआ है इसमें अब पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजीत कौर भी कूद गयी है और उन्होंने अरूसा आलम के माध्यम से अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरिंदर सरकार मेंं वह सुपर सीएम थी, कैप्टन के सीएम रहते पंजाब में कोई पोस्टिंग गिफ्ट और पैसे के बिना नही हुई, और यह सब अरूसा आलम को दिया जाता था। उन्होंने अमरिंदर सिंह को सलाह दी कि अरूसा पंजाब का पैसा लेकर इंग्लैड और दुबई चली गई। वो भी वहां जाकर ऐश करें, ऐसा ना हो कि अरूसा सारा पैसा उड़ा दे। उन्होंने कहा कि मुझे पता था इसलिए मैंने पति नवजोद सिद्धू को अरूसा के करीब नहीं जाने दिया, इस वजह से अमरिंदर उनसे नाराज हो गए। अकाली भी डायमंड सेट लेकर अरूसा से मिलते रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नवजोद सिंह सिद्धू की पत्नी नवजीत कौर ने जिस तरह से अमरिंदर सिंह को निशाना बनाया है उससे देखते हुए कहा जा सकता है अरूसा आजम का विवाद अभी खत्म नही होने वाला है। इस पूरे मामले से अमरिंदर सिंह की छवि के साथ ही कांग्रेस की छवि पर भी असर पड़ रहा है लेकिन मोदी सरकार का इतने अहम मामले पर चुप्पी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गयी है, क्योकि यह विवाद कांग्रेस के अंदर ना नही देश की सुरक्षा से जूडा मामला है।
पंजाब कांग्रेस में पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम को लेकर राजनीति अपने चरम पर है, वही इस पूरे मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है, जबकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जूड़ा हुआ है, क्योकि उपमुख्यमंत्री रंधावा ने जालंधर के पीएपी कॉम्प्लेक्स में पुलिस स्मृति दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को घेरते हुए कहा कि अरूसा आलम साढ़े चार साल से अमरिंदर सिंह के सरकारी आवास में रहीं, उनके बारे में कुछ ऐसे बातें है जिसकी जांच जरूरी है, श्री रंधावा ने अरूसा आलम के आईएसआई से संबंधों से जांच कराने की बात कही थी। इसके बाद अमरिंदर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने कभी भी ऐसी शिकायत नही की, भारत सरकार के क्लियरेंस पर यहां आ रही है। उन्होंने कहा कि 2007 में अरूसा की विस्तृत जांच हो चुकी है।
पंजाब के उपमुख्यमंत्री रंधावा दिल्ली में अपने बयान से पटलते हुए कहा कि यह दो देशों से जुडा मामला है जिसकी जांच रॉ ही कर सकती है। लेकिन नवजीत कौर सिद़धू ने मौका नही गवांते हुए कहा कि अरूसा को गिफ्ट व अटैची दिये बगैर कोई पेस्टिंग नही हुई, उस वक्त बड़े पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग अरूसा करती थी, जबकि जूनियर की कैप्टन के सलाहकार भरतइंदर सिंह चहल करते थे, अब यह ओपन सीके्रट है।
नवजोर कौर का अमरिंदर सिंह पर यह पहला हमला नही है इसके पहले अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को को चुनाव न जीतने देने का बयान दिया था जिस पर नवजोद कौर ने अमरिंदर को अमृतसर ईस्ट में सिद्धू के खिलाफ चुनाव लडऩे की चुनौती दी थी।
सोनिया की फोटो पर सफाई
अमरिंदर सिंह द्वारा अरूसा आलम और सोनिया गांधी की जारी फोटो पर नवजोद सिद्धू ने कहा कि यह फोटो तब की है जब अरूसा महज जर्नलिस्ट थी, तब सोनिया गांधी से मिली थी, गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह द्वारा अरूसा आजम की फोटो जारी कर देने के बाद कांग्रेस बैकफुट में आ गयी थी।
सुखबीर बादल भी कूदे अरूसा विवाद पर
शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखवीर बादल ने कहा कि साढ़े चार साल तक रंधावा कुछ नही बोले, तब रंधावा अरूसा आलम के साथ लंच और डिनर करते थे, उस वक्त में कुछ कहना तो सबसे ज्यादा विरोध रंधावा ही करते थे ।