फिर सोनिया गांधी से माफी मांगने का दवाब क्यों बनाया स्मृति ईरानी ने
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपत्नी वाले विवाद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांग लेने के बाद क्या यह विवाद का पटाक्षेप हो गया या इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोनिया गांधी के माफी मांगने तक इस मामले को उठाती रहेगी? क्योकि उन्होंने संदन में इस मामले पर सोनिया गांधी से मांफी मांगने को कहा था, जिसके बाद ही सोनिया गांधी व स्मृति ईरानी के बीच विवाद की स्थिति पैदा हुई, सोनिया गांधी का कहना था कि उसे क्यो इस विवाद मेंं घसीटा जा रहा है, जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में जमकर हुई, क्योकि इस दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में फर्जी बार चलाने के मामले पर कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में कहा कि मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गयी थी, मैँ आपसे माफी मांगता हूं और निवेदन करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें। उन्होने एएनआई से कहा कि मैं राष्ट्रपति को अपमानित करने के बारे में सोच भी नही सकता, ये एक गलती थी अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर माफी मांगूगा, वे चाहे तो मुझे फांसी पर चढ़ा सकते है, मैं सजा के लिए तैयार हूं लेकिन इस मामले पर सोनिया गांधी को क्यों घसीटा जा रहा है?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सत्ता पक्ष ने सोनिया गांधी के खिलाफ हमला बोला था उसे मांफी मांगनी चाहिए, बीजेपी मेरे खिलाफ शिकायत की बजाए सोनिया गांधी पर निशाना साध रही है ये बीजेपी के दिवालियापन है, जो सदन के अंदर और बाहर सिद्ध हो रहा है। इस घटना से स्पष्ट कर दिया कि मोदी सरकार के निशाने पर सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार ही है, और कोई नही, जवान कांग्रेसी सांसद अधीररंजन चौधरी की फिसली लेकिन मांफी मांगने मांग सोनिया गांधी से स्मृति ईरानी ने की।