मोदी जी का विकास बच्चों केा भी पसंद आ रहा है, युवाओं व बुजूर्गो की तरह
गुजरात के वोटर गुजरात में मोदी जी के विकास की तरीफ तो 27 सालों से कर रहे है, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की नैय्या को पार लगाने की जिम्मा गुजरात के भविष्य के मतदाताओं में संभाल कर भाजपा से बगावत करने वाले नेताओं के साफ संदेश दिया है कि गुजरात में भाजपा की सरकार थी और भविष्य में भी रहेगी। विपक्षी दल जरूर गुजरात भविष्य के मतदाताओं में भी मोदी जी लोकप्रियता पंसद नही आ रही है, इसलिए मोदी जी की गुजरात प्रचार की इस नई रणनीति का विरोध कर रहे है जिमसें गुजराती भाषा में मोदी के साथ मौजूद बच्ची तारीफ कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता गुजरात की वोटरों में जीतनी है, उनकी ही लोकप्रियता भविष्य के मतदाताओं में भी दिखाई दे रही है। इसका जीताजागता उदाहरण गुंजराती भाषा में मोदी जी के साथ मौजूद बच्ची बीजेपी की तारीफ करती दिखाई दे रही है। यह जरूर है कि टिकट वितरण से नाराज कुछ भाजपा नेताओं की बगातव के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है, जिसके चलते राजनीतिक जानकारों गुजरात में भाजपा को कमजोर मानने लगे थे लेकिन छोटी बच्ची का मोदी जी साथ भाजपा की तारीफ करने वाला वीडियों इस बात का संदेश सिर्फ गुजरात में भाजपा की जमीनी पकड़ कितनी मजबूत है। मोदी जी की लोकप्रियता भविष्य के वोटरों होना इसबात का प्रमाण है कि वर्तमान ही नही भविष्य में कोई गुजरात में भाजपा का दबदबा कायम रहेगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिमाचल की भाषा में भाजपा की तारीफ करने वाले कोई वीडियों क्यों नही जारी किया जाना यही संदेश दे रहा है कि हिमाचल प्रदेश में भविष्य के मतदाताओं में गुजरात की तरह भाजपा के विकास पर भरोसा नही है।