आप की नोट में भगवान की फोटो लगाने की मांग के जवाब में भाजपा ने लिया समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय
आम आदमी पार्टी के नोट में लक्ष्मी व गणेश की फोटो लगाने की मांग के बाद हिन्दुत्व पर भाजपा की कम होती पकड़ को मजबूत करने के लिए क्या गुजरात सरकार ने आनन फानन में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया है। क्योकि गुजरात में भाजपा की विगत 27 सालों से सरकार होने के बाद भी कभी समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रयास नही किया लेकिन आम आदमी पार्टी के नोट में लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग के बाद अचानक समान नागरिक संहित याद आना बताता है कि गुजरात का विधानसभा चुनाव विकास पर नही कौन सबसे बड़ा हिन्दू है इस मुद्दे पर लड़ा जायेगा, क्योकि समान नागरिक संहिता का विरोध मुस्लिम करते रहे है इसलिए सुनियोजित तरीके से विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व इसे लाया गया है।
समान नागरिक संहिता गुजरात में मोदी जी नही लागू कर सके,उसे भूपेंद्र पटेल लागू करने जा रहे है
गुजरात में भाजपा की 27 सालों से सरकार होने के बाद भी आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए विकास की जगह धुर्वीकरण का सहारा लिया जाना स्पष्ट करता है कि गुजरात मॉडल की जो वहां बनाई गई थी वह आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव में उतरने के बाद से हवा हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के हिन्दुत्व मुद्दे पर घेरने के लिए दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग करके भाजपा के हिन्दुत्व की राजनीति पर सेंधमारी करने की कोशिश की है, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी होती दिखाई दे रही है क्योकि भाजपाई अरविंद केजरीवाल की मांग को ना खारिज कर पा रहे है और ना ही समर्थन ही कर पा रहे है। इसी बीच भाजपा ने हिन्दुत्व पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए गुजरात सरकार ने आनन फानन में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी देते हुए गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज कैबिनेट बैठक में राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए कमेटी बनाने का एतिहासिक फैसला लिया है। राजनीतिक जानकार गुजरात सरकार के इस फैसले को आम आदमी पार्टी के नोटों में लक्ष्मी व गणेश की फोटो लगाने वाली मांग का जवाब के तौर पर देख रहे है। जिस तरह से विगत कुछ दिनों से हिन्दुत्व के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कौन सबसे बडा हिन्दू है इसी मुद्दे पर चुनाव होगा, इसके लिए भाजपा और आम आदमी के तरकश के आने वाले दिनों में और भी तीर निकलेगें, इस लड़ाई का हिस्सा कांग्रेस नही होने के कारण उसका सबसे ज्यादा नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।