पीएम ने मुलायम सिंह को जेपी व डॉ लोहिया के विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला बता कर नया सवाल पैदा किया
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शो को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया, लेकिन परिवारवाद को लेकर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नही की। जबकि मोदी जी परिवारवाद को देश के लिए खतरनाक बताते रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के खिलाफ स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा मोर्चा खोला है, और वह इस मुद्दे पर आज भी खुलकर अपने विचार रखते है, लेकिन यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके परिवारवाद को आगे बढ़ाने को लेकर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नही की। मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक पार्टी सपा में पूरी तरह से परिवारवाद हावी है जो पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का अहम मुद्दा भी था। इसके बाद भी मोदी जी ने उन्हें लोकनायक जेपी और डॉ लोहिया के आदर्शो पर चलने वाला बता कर एक नया सवाल भारतीय राजनीति के पटल पर पैदा कर दिया है कि क्या जेपी और डॉ लोहिया भी परिवारवाद की राजनीति के समर्थक थे ? जिसके चलते मोदी जी ने मुलायम सिंह को उनके आदर्शो को आगे बढ़ाने वाला बताने में कोई गूरेज नही किया ?