भाजपा राहुल गांधी को पप्पू साबित कर रहे है और कांग्रेस अमित शाह को पप्पू साबित कर रही
मोदी सरकार में राजनीति विकास इतने चरम पर है कि जूबान फिसलने पर भी राजनीति होने लगी है। भाजपाई ने यह खेल राहुल गांधी को पप्पू बताने के लिए शुरू किया था, जिसके शिकार अब भाजपा के कद्दावर नेता भी होने लगे है। ताजा विवाद राहुल गांधी के आटा को लीटर में खरीदने के बाद गृहमंत्री अमित शाह दूध ग्राम में उत्पादन होने की बात कही है। जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष सैंगर ने कहा कि भाजपा और कांगे्रस दोनों के पास अपने अपने पप्पू है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपाई दावा करते हेै कि मोदी सरकार दूश्मनों को उसी की जूबान में जवाब देती है, लेकिन मामला उल्टा पडता दिखाई दे रहा है, जूबान फिसलने के मामले पर कांग्रेस भाजपा को उसी की जूबान में जवाब देती दिखाई दे रही है जिसके चलते भाजपा पहली बार इस मामले पर बैकफुट में नजर आ रही है।
राहुल लीटर में आटा खरीदते है तो अमित शाह ग्राम में दूध खरीद रहे है
भाजपा नेताओं ने देश की जनता को बताया कि विपक्षी नेताओं की जूबान फिसलने पर किस तरह से राजनीति की जाती है, विगत दिनों राहुल गांधी के मंहगाई के मुद्दे पर जूबान फिसलने से आला को लीटर में मिलने की बात कही, जिसे बाद में सुधार लिया लेकिन भाजपाई ने आलू से सोना बनाने वाली मशीन की तरह ही इस मुद्दे को जमकर हवा दी, इसके बाद कांगे्रेसियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित अनेकों नेताओं के जूबान फिसलने वाले वीडियों जारी किये। गृहमंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा में वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में संबोधित करते हुए कहा कि 1969-70 में भारत में प्रति व्यक्ति 40 ग्राम दूध उपलब्ध था, कोऑपरेटिव डेयरी के कारण 2021 में प्रति व्यक्ति 155 ग्राम दूध का उत्पादन हो रहा है। कांग्रेस ने भी भाजपा नेताओं के तर्ज पर ही अमित शाह की उनके जूबान फिसलने के इस वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल करके भाजपा के पप्पूओं को देश की जनता के सामने लाने की कोशिश की है। जिससे यह खेल निश्चित ही अब बेहद रोमांचक होने वाला है जिसके चलते आम जनता की समस्याओं के दम तोडऩे का खतरा बढ़ गया है। आप पार्टी के नेता आशुतोष सैंगर ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों के घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी आटा लीटर में तौलते है और अमित शाह जी दूध ग्राम में। दोनों पार्टी के पास अपने अपने पप्पू है।