May 1, 2025

जुबान फिलसने पर होने लगी है राजनीति

राजनीति विकास मोदी सरकार में चरम पर है

जुबान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कई बार फिसली है लेकिन आम जनता के बीच वह मुद्दा नही बन पाता है, राहुल गांधी के फिसली जूबान को भाजपाई आम जनता के बीच मुद्दा बनाकर यह संदेश देने में सफल हो जाते है कि राहुल गांधी पप्पू है। सवाल यह है कि भाजपाई एक तरफ यह बताने का प्रयास करते है कि राहुल गांधी पप्पू है वही दूसरी तरफ उसकी गलतियों पर बेहद सक्रिता भी दिखाते है जैसे उन्हें इस बात का आभास हो कि आम जनता की बीच अगर राहुल गांधी की पप्पू वाली छवि खत्म हो गई तो मोदी सरकार के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है, मंहगाई पर आयोजित रैली में उन्होंने आटा को लीटर में दिये जाने की बात को भाजपाईयों ने आलू से सोना बनाने की तरह प्रचारित किया, जबकि यह बात भाजपाई भी जानते थे कि राहुल गांधी की जवाब फिसल गई है। जो एक मानवीय चूक है, ना की अज्ञानता की निशानी।

पप्पू की छवि बनाने के बाद भी राहुल गांधी मोदी सरकार के लिए खतरा बने हुए है

कांग्रेस के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी भाजपाई राहुल गांधी को लेकर जिस तरह से सक्रियता दिखा रहे है उससे यह सवाल तो हर जागरूक व्यक्ति को सोचने पर मजबूर करता है कि मोदी सरकार के आठ सालों में भाजपाई राहुल गांधी को पप्पू बताने के लिए जम कर पसीना बहाने के बाद भी क्या उन्हें इस बात की आंशका है कि अथक मेहनत से बनाई गई पप्पू की इमेज कभी भी टूट सकती है, क्योंकि राहुल गांधी समझदार नेता है जो  मोदी सरकार के लिए खतरा बन सकते है। इसलिए महंगाई की रैली में राहुल गांधी के आटा को लीटर में दिये गये की बात को भाजपाईयों के मुद्दा बनाने में कोई चूक नहीं की,  ताकि जनता में उनकी इमेज पप्पू की ही बनी रहे, जिसमें पत्रकारों ने भी मदद की । जबकि यह बात भाजपाई भी जानते थे कि बढ़ती महंगाई के बारे में बताते वक्त उनकी जुबान फिसल गई थी,  इस तरह की गलती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दूसरे नेताओं से भी कई   बार हो चुकी है। भाजपा के द्वारा राहुल गांधी की इस गलती को सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद कांग्रेसियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान फिसलने वाले वीडियों को डालकर जवाबी कार्यवाही की। सवाल यह है कि जुबान फिसलने को मुद्दा बना कर देश में हो रही राजनीति से आम जनता की कौन सी समस्या का निराकरण होगा। यह जरूर है कि किसी की छवि को पप्पू बनाकर अपनी कुर्सी को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *