जगदलपुर / बस्तर में रहने वालों के लिए ये खबर बुरी हो सकती है। अग्निपथ योजनान्तर्गत अग्निवीरों के भर्ती रैली बस्तर में नहीं होगी। टाउन हाल में समाज सेवी अनिल अग्रवाल के सवालों के जवाब देते हुए रिटायर्ड कमांडर संदीप मुरारका ने ये बातें कहीं । हालांकि इस पर आगे जोड़ते हुए यह भी कहा कि धमतरी ,रायपुर के मुकाबले यहां आवेदनों की संख्या बढ़ेगी तो निष्चित ही इस सरकार इस विचार कर सकती है। मगर फिलहाल अग्निवीर बनने के लए रायपुर तक जाना होगा। वहीं सीईओ रोहित व्यास का कहना है कि रायपुर में होने वाली भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेने बस्तर से जाने वाले विद्यार्थियों को सुविधाओं के प्रयास करेंगे। स्थानीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में प्रचार्यो, जनपद सीईओ, बीआरसी, की बैठक हुई । इस बैठक में अधिक से अधिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें फार्म भरने में होने वाली दिक्कतों के निवारण करने के बारे में बताया गया। इसके लिए हेल्प लाईन बनाए जाने की बात कही गई थी। ऑन लाईन फॉर्म भरने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कम्प्यूटर विनित अग्रवाल 9425003303 700514330 से संपर्क कर सकते हैं।
जानकारों का मानना है कि इन सब बातें के अलावा ये सोचना भी जरूरी हो जाता है कि बस्तर संभाग के बीजापुर कोंटा का रहने वाला युवा रायपुर तक के लम्बे सफर में जो 500 किमी से ज्यादा होता है थक जाएगा और फिट होने के बाद अनफिट हो सकाता है। ऐसे में संभाग स्तर पर भर्ती रैली को होना जरूरी है।
अग्निपथ योजना सेना की नई भर्ती योजना है जिसके अंतर्गत जवानों की भर्ती अब 4 साल के लिए होगी और वह अग्निवीर कहलाएंगे। 4 साल के बाद 25% लोगों को आगे और सेवा करने का मौका मिलेगा और बाकी अग्निवीर रिटायर हो जाएंगें और उनको पहले से तयशुदा नियम के तहत एक मुश्त राशि दिया जाएगा । यह योजना तीनों सेनाओं में लागू है।
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में भी भर्ती की तारीख आ गई हैं जो कि 13 नवंबर से 22 नवंबर है। भर्ती की जगह अभी तय नहीं हुई है पर इसके लिए फॉर्म ऑनलाइन भरना है जिसकी तारीख 5 अगस्त से 3 सितंबर तक है।यह योजना अभी महिलाओं के लिए नहीं है पर महिलाओं के लिए भारतीय सेना की मिलिट्री पुलिस मे भर्ती निकली है। जिसका नोटिफिकेशन अलग है और उस योजना के अंतर्गत महिलाएं भी भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकती है।
इस भर्ती में पांच प्रकार के अलग-अलग ट्रेडो में भर्ती होंगी।
पहला ट्रेडमैन आठवीं पास
दूसरा ट्रेडमैन दसवीं पास
तीसरा जनरल ड्यूटी जिससे के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना चाहिए।
चौथा क्लर्क स्टोर कीपर एवं
पांचवा टेक्निकल एंट्री भर्ती, जिसके लिए 12वीं पास होना चाहिए।
ये मिलेगा लाभ
एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट मिलेगा। यह सर्टिफिकेट उनको बाहर नौकरी दिलवाने में मदद करेगा। जो आठवीं और दसवीं पास भर्ती वाले होंगे उनको 4 साल सेना में पूरे करने के बाद क्लास 12वीं का सर्टिफिकेट मिलेगा। सेवा के दौरान उनके अच्छे कामों को ध्यान में रखते हुए उनको सम्मान और इनाम भी दिया जाएगा । ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार अन्य सेवाओं में लोगों को मिलता है ।
शहीद होने पर ये मिलेगा
अगर सेवा के दौरान ड्यूटी करते हुए कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उनके परिवार वाले को एक मुक्त 40 लाख की राशि और जीवन बीमा का पैसा मिलेगा और सेवा निधि का पूरा पैसा मिलेगा। अगर सेवा के दौरान किसी कारणवश कोई अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो उनको एक मुक्त राशि मिलेगी जो कि 15 से लेकर 40 लाख के बीच की होगी और सेवा निधि का पैसा भी मिलेगा।