May 1, 2025

कोरोना पर भारी पड़ रहा है आईपीएल

लॉकडाउन के बीच भी महाराष्ट्र में होगें आईपीएल मैंच
आईपीएल को लाभ व जनता की कमर तोडऩे के लिए लगाया गया है महाराष्ट्र में आंशिक लॉकडाउन
पूजा बंद है लेकिन आईपीएल चालू है, धर्म पर राजनीति करने वालों ने भी मौन साधा

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा नाईट कफ्र्यू लगाया गया है, जबकि दिन के वक्त धारा 144 भी लागू रहेगी, गार्डन, पार्क, बीच और सार्वजनिक स्थान रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगें, मेडिकल, किराना स्टोर सब्जियों की दुकान के अलावा सभी दुकानें 30 अप्रैल तक बंद रहेगी। सेलून थेयेटर, वीडियों पार्लर, क्लब, स्विमिंग पूल, सपोर्ट कॉम्प्लेक्स और वाटर पार्क पूरी तरह से बंद रहेगें। धार्मिक स्थानों पर भक्तों के पूजा-पाठ करने पर रोक रहेगी, ताकि कोरोना संक्रमण का विस्तार ना हो, लेकिन 10 अप्रैल मुंबई में होने वाले आईपीएल मैच मेें किसी प्रकार की कोई बाधा नही आयेेगी। जो इस बात का प्रमाण है कि आईपीएल के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपने ही बनाये नियमों को डस्टबीन में डाल करके एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि जब आईपीएल मैचों से क्या संक्रमण नही फैलेगा? क्योकि यह सवाल पहले से ही आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि चुनावी सभाओं से क्या कोरोना संक्रमण नही फैलता है?
कोरोना की दूसरी लहर का सर्वाधिक शिकार महाराष्ट्र होने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने आंशिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। वही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि लॉकडाउन का आईपीएल के मुकाबले में कोई भी असर नही पड़ेगा, जिससे यह सवाल गहराने लगा है कि क्या आईपीएल मैच के लिए कोरोना की लड़ाई के लिए बनायी गयी रणनीति को भी दरकिनार कर दिया गया है। क्या सिर्फ आम जनता को परेशानियों को बढ़ाने के लिए ही सरकार ने ऑलडाउन लगा कर यह संदेश देेने की कोशिश की है कि वह कोरोना की लड़ाई गंभीरता के साथ लड़ रहा है, लेकिन जिस तरह के बयान मुंबई क्रिकेट एसोसियशन के आ रहे है उससे सवाल गहराने लगा है कि क्या लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में आईपीएल के मैच आयोजित करके सरकार आम जनता को क्या संदेश देना चाहती है कि आम जनता से बड़ा आईपीएल हो गया है, वह लॉकडाउन लगा कर लोगों को घरों के अंदर कैंद कर सकती है लेकिन आईपीएल को कैंद कर पाना उसके हाथ में नही है। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली राजनीति पार्टी भी इस मामले पर अभी तक मौन साधे हुए है कि जब भक्त को भगवान के पूजा पाठ पर रोक लगा दी गयी है तो फिर आईपीएल के क्रिकेट मैच कैसे आयोजित हो रहे है। पदाधिकारियों का कहना है कि आईपीएल की टीमें सामान्य रूप से अभ्यास जारी रहेगा, इसका यही मतलब है कि आईपीएल से जूडी सभी गतिििवधियां सामान्य रूप से लॉकडाउन के बीच भी जारी रहेगी। मुंबई में आईपीएल का पहला मैच शनिवार 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। गौरतलब है कि देश में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा कोरेाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है जो दूनिया में सबसे ज्यादा होने के बाद भी आईपीएल का आयोजन पर किसी भी प्रकार के सवाल नही उठना साबित करता है कि देश में जनता की जान से ज्यादा पैसों को महत्व दिया जा रहा है, क्योकि महाराष्ट्र जहां पर कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है वहां पर भी आंशिक लॉकडाउन से जनता को परेशानी होगी लेकिन आईपीएल के आयोजकों को किसी की प्रकार की समस्या नही होगी, क्योकि कोरोना संक्रमण को रोकने से ज्यादा जरूरी आईपीएल मैंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *