श्रीकांत त्यागी के बाद विधायक की मौजूदगी में दरोगा को धमकाने वाला वीडियों हुआ वायरल
वायरल वीडियों योगी सरकार के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है, श्रीकांत त्यागी का महिला के बदसलूकी का वीडियों वायरल होने का विवाद अभी खत्म नही हो पाया था कि बिल्हौर विधानसभा के भाजपा विधायक राहुल बच्चा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर दरोगा हरीश यादव के साथ हुई बहस का वीडियों वायरल हो गया है, ऐसे मेें सवाल उठ रहा है कि यूपी में रामराज्य कैसे आ पायेगा ? जब भाजपा के नेता ही गुंडागर्दी कर रहे है।
भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के महिला के बदसलूकी वाला वीडियों वायरल होने के बाद त्यागी समाज भाजपा सांसद महेश शर्मा के दवाब में एकतरफा कार्यवाही का आरोप पुलिस पर लगा कर भाजपा के बहिष्कार की आवाज बुलंद कर रहा है वह यही संदेश दे रहा है कि भाजपा समर्थकों को ही योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर भरोसा नही है, इस विवाद का पटाक्षेप अभी नही हुआ है कि कानपुर जिले के शिवराजपुर थाने का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जहां बिल्हौर विधानसभा के विधायक राहुल बच्चा अपने समर्थकों के साथ किसी केस से जुड़ी जानकारी मांगने पहुंचे थे जिसकों लेकर दरोगा हरीश यादव के साथ बहस हो गई, विधायक दरोगा से कह रहे है कि मैं डकैत नहीं हूं, मेरा बाबू पुरवा थाने में रिर्कार्ड चेक कर लिजिए, वही विधायक के समर्थक दरोगा को धमकी देते हुए कह रहे है कि पूरी विधानसभा ने मिलकर इन्हें जिताया है,भाजपा की सरकार है याद रखना। दरोगा हरीश यादव ने बगैर डरे कहा कि मेरा भी 20 करोड़ लोगों में सिलेक्शन हुआ है। यह वायरल वीडियों में दरोगा के साहसिक पूर्ण जवाब की हर कोई तारीफ कर रहा है, क्योकि वर्तमान राजनीति में दरोगा जैसे अधिकारी से ऐसे साहस की उम्मीद किसी को नही होगी वह भी सत्ता दल से जूडे विधायक के साथ। योगी सरकार ने जिस गुंडाराज को खत्म करने का दावा किया था वह काम योगी सरकार में भाजपा विधायक उनके समर्थक ही खुल्ले आम कर रहे है जिनके वीडियों वायरल हो रहे है। ऐसे में सवाल तो उठता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरह के रामराज्य लाने की बात जनता से की है उसे एक बार फिर स्पष्ट करना चाहिए।