May 1, 2025

क्या तिरंगा सुरक्षित है?

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया की डीपी में तिरंगा लगाने की अपील के बाद पैदा हुआ यह नया सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया की डीपी में तिरंगा लगाने की अपील के बाद यह सवाल फिर सिर उठने लगा है क्या  तिरंगा सुरक्षित है ? क्योकि मोदी सरकार को बनाने में महती भूमिका निभाने वाली आरएसएस ने अपनी डीपी में विवाद गहराने के बाद भी तिरंगा नही लगाया है ? जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिये गये विवादित बयान पर हो हल्ला होने पर उन्होंने भी लिखित मांफी मांगी। आरएसएस के द्वारा अपनी डीपी में तिरंगा नही लगाने से लोगों को पूराने दिनों की यादें ताजा हो गई जब आरएसएस अपने मुख्यालय में तिरंगा झंडा नही फहराता था। युवा पीढ़ी ने यह बातें किताबों में ही पढी होगी आज उन्हें दिखने का मौका भी मोदी सरकार की फिर उपलब्ध कराया है।

आरएसएस के नेता अपने घरों में तिरंगा लगा कर तिरंगा विवाद का पटाक्षेप करेगें ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का एहसास होता कि सोशल मीडिया की डीपी में तिरंगा लगाने की उनकी अपील को आरएसएस वाले ही खारिज करके एक नये विवाद को जन्म दे देगें, तो शायद आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान वह देशवासियों से यह अपील नही करते, क्योकि इस विवाद के गहराने से कही ना कही मोदी सरकार की इमेज ही खराब हो रही है। प्रधानमंत्री की अपील पर विपक्षी दलों ने अपने हिसाब से तिरंगा लगाया, लेकिन आरएसएस व उनके पदाधिकारियों ने अपने डीपी में तिरंगा नही लगाने से यह सवाल खडा हो गया है कि ताकतवर मोदी सरकार के आठ सालों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सर्वमान्य नही बन सका, इसके बाद भी मोदी सरकार इस पूरे मामले पर लद्दाख में चीन अतिक्रमण की तरह मौन साधे हुए है, विपक्षी दल ने अगर ऐसा किया होता तो अभी तक उन्हें द्रेशद्रोही बता दिया गया होता। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी सरकार को बनाने में आरएसएस की अहम भूमिका होने के बाद भी प्रधानमंत्री की अपील को, तिरंगा के मामले पर नजरअंदाज किया जाना स्प्ष्ट करता है कि आरएसएस के समर्थन से बनने वाली सरकारें जिस तरह शहरों के नाम बदलने या कानून में संशोधन कर रही है उसी तरह ही तिरंगा झंडे में भी संशोधन करने के नये खतरे का एहसास अमृत महोत्सव में सोशल मीडिया में डीपी में तिरंगा लगाने ने करा दिया है। ऐसी स्थिति में मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान पर भी सवाल गहराने लगा है क्योकि डीपी में तिरंगा नही लगाने वाले अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त का तिरंगा झंडा क्या फहरा कर यह संदेश देगें कि तिरंगा की जगह कोई और झंडा नही ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *