करीना कपूर ने न्यूट फोटोशूट का समर्थन करके फिल्म को और विवादित बनाया
धु्रवीकरण की राजनीति के चलते पहले ही अभिनेता आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चढ्डा विवादों में थी जिसके बहिष्कार की आवाज सोशल मीडिया में बुलंद हो रही थी, जिसमें फिल्म की हिरोइन करीना कपूर ने रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर हो रहे विवाद पर कहा कि लोगों के पास आजकल कुछ ज्यादा ही खाली समय है इसलिए हर मुद्दे पर अपनी राय रखने लग जाते है। न्यूड फोटोशूट का समर्थन करके करीना कपूर ने करेला वह भी नीम चढ़ा वाली कहावत को चरितार्थ करने में कोई कोरकसर नही छोड़ी है, ऐसे हालातों में सवाल यह है कि क्या लाल सिंह चढ्डा जो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फारेस्ट गंप की कॉपी है सफल हो पायेगी ?
लोगों के पास खाली समय है इसलिए हर मुद्दे पर राय रखते है
देश में धु्रवीकरण की राजनीति अपने पूरे उफान पर होने के साथ ही बॉलीवुड के खान अभिनेताओं पर भी निशाना साधा जा रहा है। आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चढ्डा को लेकर ट्वीटर में बहिष्कार की आवाज बुलंद हो रही है, वही दूसरी तरफ फिल्म की हिरोइन करीना कपूर ने भी इस विवाद में इजाफा करते हुए रणवीर सिंह के न्यूट फोटोशूट का फिल्म के प्रचार के दौरान समर्थन करके कही ना कही इस फिल्म को और विवादित बना दिया है, क्योकि रणवीर सिंह के न्यूट फोटोशूट का विरोध होने के साथ ही इंदौर व मुंबई में एफआईआर भी दर्ज कराया जाना इसका प्रमाण है कि लोगों में कितनी नाराजगी है। करीना कपूर ने न्यूड फोटोश्ूट पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बोलने के लिए सबकों बोलना है. ऐसे मुद्दे सभी के लिए बहुत ओपन होते है, जिन पर हर कोई बहस कर सकता है, अपनी राय रख सकता है, सभी के पास बहुत खाली टाइम है जो आज के समय के लिए हर कोई मुद्दों पर अपनी राय रखने में पीछे नहीं, मुझे समझ नही आ रहा है कि लोगों के लिए यह इतनी बड़ी बात क्यों है।