दिल्ली पुलिस ने भी नुपूर शर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की
भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ अभी तक गैर भाजपा शासित पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की थी, लेकिन मोदी सरकार के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस ने भी एफ आई आर दर्ज करके सभी का आश्चर्यचकित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने शांतिभंग करने भड़काऊ बयानों के तहत मामला दर्ज किया है।
भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर दिये गये विवादित बयान से मोदी सरकार ने दबाव कम करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस ने भी एफ आई आर दर्ज कर मोदी सरकार के नुपूर शर्मा के निलंबन की तरह सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। गौरतलब है कि मोदी सरकार पहले ही नुपूर शर्मा को शरारती तत्व बता चुकी है। मुम्बई पुलिस ने आई पी सी की धारा 153ए, 295ए, और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली पुलिस द्वारा नुपूर शर्मा पर एफ आई आर दर्ज करना इस बात का एक और प्रमाण है कि मोदी सरकार इस मामले पर पूरी तरह बैकफुट में है, वह किसी तरह इस विवाद से निकलना चाहती हैं, इसलिए देर से ही सही मोदी सरकार की पुलिस ने भी एफ आई आर दर्ज करके यह संदेश दिया कि दोषियों को बक्सा नहीं जायेगा। चाहे वह भाजपा का ही क्यों ना हो।
नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर मोदी सरकार ने कार्रवाई तब की, जब कतर ने नाराजगी जाहिर की, इसके बाद देश व दुनियां में यही संदेश गया कि मोदी सरकार सऊदी अरब के दबाव में कार्यवाही की है। बांग्लादेश आवाम लीग के सलाहकार समूह के सदस्य नक्सबंदी ने कहा कि भारत सरकार ने कई दिनों तक इंतजार किया और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने वाले पर कोई कार्यवाही नही की, जब खाड़ी के देशों ने बयान पर सवाल उठाये तो कार्यवाही की। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार की विश्व गुरू बनने की राह में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा का बयान कांग्रेस से भी बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है, साथ ही मोदी सरकार की ताकतवर इमेज पर भी सवाल गहरा गया है।
नक्सबंदी