क्या राहुल गांधी के बयान से हुए अपमान की भरपाई के लिए जैनी बुजुर्ग को मुसलमान होने के शंक पर हत्या कर दी गई, डबल इंजन की सरकार में ?
डबल इंजन वाली मध्यप्रदेश के रतलाम में मुसलमान के शक पर एक जैनी की पीट पीट कर हत्या कर देने की घटना से देश का गौरव दूनिया में बढ़ा या कम हुआ इसकी जानकारी देश की जनता को ना तो गोदी मीडिया ही बतायेगी, और ना ही भाजपा नेता, जो राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयान को भारत को बदनाम करने का आरोप लगा रहे है। सवाल यह है कि जब राहुल गांधी के बयान से देश बदनाम हो सकता है तो बगैर किसी जूर्म के सिर्फ मुसलमान होने के शंका पर एक बुजुर्ग की हत्या कर देना क्या राष्ट्रीय गौरव की बात है? क्योििक भाजपा नेता इस तरह की घटनाओं को भारत का अपमान से नही जोड़ते है।
राहुल गांधी का बयान धरातल में सही साबित हो रहा है
राहुल गांधी के लंदन में दिया गया बयान की भाजपा देश में धु्रवीकरण का केरोसिन छिड़क रहा है बस आपकों एक चिंगारी लगाने की जरूरत है। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे भारत का अपमान करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस के मंसूबों को जनता ने केरोसिन छिड़ककर खत्म कर दिया है, लेकिन उन्होंने यह नही बताया कि कितने कांग्रेसी नेताओं को विगत आठ सालों में देश बेचने के मामले पर जेल भेजा है? लंदन में राहुल गांधी के दिये बयान पर देश में राजनीति जरूर हो रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम में एक जैनी बुजुर्ग की मुसलमान के शंका पर पीट पीट कर मार दिये जाने की घटना यही संकेत दे रही है कि राहुल गांधी का बयान धरातल में पूरी तरह से सही है, क्योकि एक विशेष समुदाय को बगैर किसी अपराध के सार्वजनिक रूप से सजा दंण्डित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। बुजुर्ग जैनी की हत्या इसका प्रमाण है , जिसे मुलसलामन होने के शंका पर मार दिया गया, लेकिन इस मामले पर जैन समुदाय ने भी मौन लिया है। सवाल यह है कि गोदी मीडिया ने देश की जनता को यह नही बताया कि जैनी बुजुर्ग की हत्या से देश का गौरव दुनिया मेें कितना बढ़ा, और ना ही भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान दिया कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में इस तरह की घटनाओं से देश का सम्मान दुनिया में कितना बढ़ाया है? क्या राहुल गांधी के बयान से हुए अपमान की भरपाई के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया ? उल्लेखनीय है कि देश में एक विशेष समुदाय के साथ लीचिंग की घटनाएं लगातार घटने के बाद भी देश का गौरव दुनिया में बढ़ा है, क्योकि किसी भी भाजपा नेता ने इस तरह की लीचिंग से दुनिया में भारत का अपमान हुआ है जैसे बयान नही दिये, और ना ही गोदी मीडिया ने ही इस तरह की लीचिंग की घटनाओं का विरोध किया है जो बताता है कि इस तरह की घटनाओं से देश का सम्मान दुनिया में बढ़ता है, सिर्फ राहुल गांधी के विदेशों में दिये गये बयानों से ही देश का अपमान होता है? इसलिए राष्ट्रहित में राहुल गांधी पर ही गोदी मीडिया व भाजपा नेता निशाना साधते रहे है।