May 1, 2025

योगी सरकार के नये कार्यकाल में भी पेपर लीक की पुरानी परंपरा जारी है

शिक्षा माफिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर कब चलेगा

योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी पेपर लीक के चलते कई परीक्षाओं को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया, हर पेपर लीक मामले की जांच होने के बाद भी पेपर लीक की समस्या योगी सरकार के नये कार्यकाल मेें भी बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पेपर लीक माफिया पर कब चलेगा? उत्तरप्रदेश में 12 बोर्ड के पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी है, क्योकि परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले ही छात्रों के व्हाट्एप्प में एक गु्रप में पेपर सार्वजनिक हो गया। योगी सरकार ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंप दी है।
उत्तरप्रदेश की डबल इंजन सरकार होने के बाद भी पेपर लीक की परंपरा को योगी सरकार के 2.0 में भी बनाये रखी है। जो इस बात का संदेश दे रहा है पुरानी परंपरा से मुक्ति मिलना आसान नही है। योगी सरकार के पहले कार्यकल में उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर परीक्षा के कुछ समय पूर्व लीक हो जाने से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी, जिसको लेकर राज्य में बहुत हो हल्ला हुआ था, इसके पूर्व उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑनलाइन दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो जाने के कारण स्थगित करनी पड़ी थी, उत्तरप्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन परीक्षा के साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा, के साथ ही नलकूप चालक की परीक्षा भी पेपर लीक होने के कारण स्थगित करनी पड़ी, यह सब डबल इंजन वाली मोदी योगी सरकार के रहते उत्तरप्रदेश में हो रहा था, इसके बाद भी यूपी की जनता ने योगी सरकार को पुन: भारी बहुमत से जीता कर इस पेपर लीक का भरपुर समर्थन किया, योगी सरकार ने भी जनता की मंशा का ध्यान रखते हुए अपने नये कार्यकाल में 12 बोर्ड के अग्रेंजी पेपर लीक के साथ ही शुरूआत कर दी है।
योगी सरकार ने पूर्व की तरह ही पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दी है। पेपर लीक मामले पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बलिया जिले के डीएम और एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगने के साथ ही बलिया के डीआईओएस को सस्पेंड करने के निर्देश दिये है,  सवाल यह है कि जिस तरह गुंडे व मवालीलियों में भय का दावा भाजपाई करते हैं, वैसी दहशत कब शिक्षा माफिया में नजर आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *