May 1, 2025

सातवें चरण में यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का मुद्दा हावी

छात्रों की गलती नही, सरकार की है गलती

यूपी के सातवें चरण के चुनाव में यूक्रेन से भारतीयो को निकालने का मुद्दा छाया हुआ है, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिय पटेल ने भदोही की चुनावी सभा में लोगों को बताया कि मोदी सरकार बम धमाकों के बीच से यूक्रेन में फंसे भारत के बेटे-बेटियों को सुरक्षित निकालकर ला रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूक्रेन से भारतीयों की ऑपरेशन गंगा के तहत निकालने का मुद्दा बना चुके है। इसी मामले पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने कहा कि ट्रेन लेट होने पर रेलवे की गलती होती है, पैसेंजर की नही, वैसे ही यूक्रेन के मुद्दे पर सरकार की गलती है छात्रों की नही। सभी छात्रों को तीन महीने पहले भारत लेकर आना चाहिए था, तब क्यों नही लाया गया, जब सरकार को इसकी जानकारी थी, हर चीज में राजनीतिक बैठक की जाती है, लेकिन राजनीति से बढ़कर भी इंसानियत की लड़ाई होती है।
यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। कोरोना की दूसरी लहर में मोदी सरकार जिस तरह से बंगाल चुनाव में व्यस्त थी उसी तरह ही यूक्रेन रूस के तनातानी के दौरान मोदी सरकार विधानसभा के चुनाव प्रचार में व्यस्त थी, लेकिन युद्ध शुरू हो जाने के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय को नही निकाल पाने का मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने लगा तो मोदी सरकार के यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया लेकिन इस दौरान दो छात्रों की मौत हो चुकी है, उनके शव भारत आयेगें या नही इस पर सस्पेंस बरकरार है? यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के मुद्दा पर भाजपा नेता जनता से वोट मांगते दिखाई दे रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिय पटेल ने एक चुनावी सभी में देश में एक ताकतवर सरकार होने का एहसास करने का प्रयास करते हुए कहा कि मोदी सरकार बम धमाकों के बीच यूक्रेन में फंसे भारत के बेटे- बेटियों को सुरक्षित निकाल रही है। भदोही के चार- चार बच्चे हैं, ये होता है मजबूत सरकार का मतलब और ये होते हैं मजबूत सरकार के मायने और ये मजबूत सरकार आपने बनाई हैं, आप यहां से किसी प्रत्याशी को वोट देने नहीं जा रहे हैं, भूल जाइए प्रत्याशी को। यूक्रेन मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा किसी की जान चली गई, कोई इधर से उधर जा रहा है, कोई बंकरों में इंतजार कर रहा है, कोई रोमानिया में इंतजार कर रहा है, किसी को खाना नही मिल रहा है, वे भोजन की तलाश करते है और मारे जाते है। जब सरकार को घटनाक्रम की जानकारी थी तो वे छात्रों को पहले क्यों नही लाए?

इसे भी पढ़े

पाकिस्तान का मुद्दे का देश में हो रहा विकास

ताकतवर सरकार चीन के अतिक्रमण पर क्यों है मौन

राजनीतिक पंडितों का कहना कहना है कि ताकतवर सरकार के नाम पर भाजपाई जनसभाओं में जनता का समर्थन मांग रहे है लेकिन जनता को इस बात का एहसास हो गया है कि ताकतवर सरकार होती तो यूक्रेन युद्ध से पूर्व ही सभी भारतीयों को यूक्रेन से निकाल लेती, लेकिन ऐसा ना करके युद्ध का इंतजार करती रही। हालात बिगडऩे पर भारतीयोंं को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया। भाजपा नेता यूक्रेन मामले पर पाकिस्तान के छात्रों का हवाला देने से भी नही चुक रहे है, कि पाकिस्तान छात्रों का एक मात्र सहारा तिरंगा है। पाकिस्तान पहले ही भारतीय चुनाव में अहम मुद्दा था अब रूस यूक्रेन की लड़ाई में भी पाकिस्तान का सहारा भाजपा नेता ले रहे है। राजनीतिक जानकारों का कहना है चीन ने लद्दाख और अरूणाचलप्रदेश में अतिक्रमण करने के साथ ही नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा है लेकिन देश में ताकवतर मोदी सरकार इस मामले पर मौन साधे हुए हेै और उनके नेता भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *