महिला सशक्तिकरण के शानदार वीडियों पर भी मोदी सरकार की चुप्पी सवालों के घेरे में
महिला सशक्तिकरण का नजारा कर्नाटक के मांडया प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में उस वक्त देखने को मिला जब हिजाब पहने हुई छात्रा मुस्कान ने भगवा पट्टा पहले युवाओं के झुंड के घेर लिये जाने के बाद भी बिलकुल भी भयभीत नही हुई और जय श्री राम के नारे के जवाब में अल्ला हू अकबर की आवाज बुलंद की। महिला सशक्तिकरण की यह शानदार वीडियों की चर्चा सोशल मीडिया में जम कर हो रही है, लेकिन मोदी सरकार के किसी भी नेता द्वारा अभी तक मुस्कान के इस साहसिक कार्य की तारीफ नही की है, जिसने लगभग दो दर्जन से ज्यादा लड़कों से बड़े ही शानदार तरीके से मुकाबला किया।
सरकारों के द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण का असर धरातल में भी दिखाई देने लगा है। डबल इंजन वाली कर्नाटक सरकार में विगत कुछ दिनों से स्कूलों व कॉलेज मेंं हिजाब को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, इसी विवाद के बीच ही मांडया प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्रा मुस्कान हिजाब पहन कर कॉलेज आयी, जिस पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा भगवा गमछा पहले छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाने लगे, नारे से बगैर विचलित हुए मुस्कान ने भी अल्ला हू अकबर के नारे लगाये। यह वीडियों सोशल मीडिया में सुर्खियों में छा गया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि महिला सशक्तिकरण का यह शानदार वीडियों हर छात्रा व महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने वाला है, कि भयभीत होने की जरूरत नही है, समस्याओं को मुकाबला करो। मोदी सरकार व भाजपा के किसी भी नेता ने मुस्कान की इस साहसिक कोशिश तारीफ नही की है, ऐसे में सवाल उठता है कि मोदी सरकार किस तरह का महिला सशक्तिकरण चाहती है? मुस्कान ने बताया कि जो छात्र विरोध कर रहे थे उनमें से मात्र 10 प्रतिशत छात्र ही कॉलेज के थे बाकि सभी बाहरी लोग थे, मेरे कॉलेज के नही थे। उनका कहना है कि सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह विवाद चालू हो गया है, मुस्कान ने बताया कि वह हमेशा बुर्का पहनकर कॉलेज तक आती थी, लेकिन अंदर जाते वक्त बुर्का उतार देती थी या फिर पहने रहती थी लेकिन आज तक किसी को उनके हिजाब या बुरका पहनने में दिक्कत नही हुई। कर्नाटक से ही एक महिला सशक्तिकरण का दूसरा वीडिया भी आया जिसमें कुछ छात्राए और दूसरी तरफ युवकों को भगवा स्कार्फ पहने हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है।