May 1, 2025

भाजपा ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया

योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान से भी जनता है नाराज

भाजपा के स्टार प्रचारक सपा पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगा रहे है लेकिन एबीपी के सी वोटर सर्वे में जो बात निकल कर सामने आयी है उसमें 40 प्रतिशत जनता का कहना है कि भाजपा ने चुनाव में सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। गौरतलब है कि सी वोटर सर्वे में योगी सरकार की सत्ता में वापसी की बात भी कही जा रही है, उसी सर्वे में चुनाव पूर्व इस बात का खुलासा होना कि सबसे ज्यादा दागियों को भाजपा ने ही टिकट दी है, भाजपा के स्टार प्रचारकों के उस दावें की हवा निकला रहा है कि सपा ने अपराधियों को टिकट दी है। वही योगी आदितयनाथ के गर्मी वाले बयान को 53 प्रतिशत जनता ने गलत बताया है।

सी वोटर सर्वे में सामने आया कि सबसे ज्यादा दागियों को भाजपा ने टिकट दिया

भाजपा नेताओं सपा को घेरने के लिए विधानसभा चुनाव में अपराधियों को टिकट दिये जाने की हवा अभी बना ही रहा थी, कि सी वोटर सर्वे जिसमें योगी सरकार की वापसी का दावा किया जा रहा है उस सर्वे में 40 प्रतिशत जनता का कहना है कि भाजपा ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दी है। जबकि 30 प्रतिशत ने माना कि सपा ने दागियों को टिकट दी है। सी वोटर सर्वे के सामने आने के बाद निश्चित ही यूपी की जनता के बीच भाजपाई व गोदी मीडिया के द्वारा सपा को सर्वाधिक दागियों को टिकट देने का जो माहौल बनाने की कोशिश की थी, उसकी हवा निकल गयी है, क्योकि 40 प्रतिशत जनता मान रही है कि सबसे ज्यादा दागियों को भाजपा ने टिकट दिया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक तरफ मोदी और योगी जनता को रामराज्य के सपने दिखा रहे है वही दूसरी तरफ दागियों को टिकट देने में भी परहेज नही कर रही है। दागियों के साथ किस तरह का रामराज्य लाना चाहते है? सर्वे में जनता से योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान को 53 प्रतिशत लोगों ने गलत ठहराया है जबकि 36 प्रतिशत ने सही बताया है, जो बताता है कि योगी आदित्यानाथ की बयान बांजी को लेकर भी जनता के बीच नाराजगी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि सी वोटर सर्वे का महत्व इसलिए है क्योकि यह सर्वे योगी सरकार की वापसी कराने के साथ ही यह बता रहा है कि भाजपा ने सर्वाधिक दागियों को टिकट दिया हेै ऐसा 40 प्रतिशत जनता का मानना है, जो कही ना कही चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा के जमीन कमजोर होने का संकेत दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *