May 1, 2025

टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल बाहर क्यो धूम रहे है नरोत्तम मिश्रा जी

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल बताया

कांग्रेस सरकार में जब महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर अपनी चिंता व्यक्त करते थे उस वक्त भाजपा के नेता उन्हें फिल्मों में अभियन करने का ज्ञान नही देते थे कि अपना काम करोंं राजनीति नही? लेकिन मोदी सरकार आने के बाद यह नियम लागू कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा कि जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े- टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल है। कलाकार जगह से आते हैं, वे कला करें, कलाकारी नहीं। पीएम मोदी की सुरक्षा जैसे विषय पर जाहिल की तरह कर रहे है। वैसे श्री मिश्रा ने यह नही बताया कि मोदी सरकार के रहते टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल जेल में क्यों बंद नही है?
हरिद्धार के धर्म संसद पर पूछे गये सवाल पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिस तरह भड़क करके अपना माईक निकाल दिया इस बात का संकेत है कि भाजपा नेता विधानसभा चुनाव के इस बेला में बिलकुल भी नही चाहते है कि धर्म सांसद में साधु संतो के द्वारा दिये गये विवादित भाषण किसी भी हालत में मुद्दा बने, या उस मामले पर किसी भी साधु संत पर कार्यवाही हो। लेखक और गीतकार जावेद अख्तर नेभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को धर्म संसद के विवादित भाषणों से जोड़ते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने खुद के लिए काल्पनिक खतरे पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और चर्चा की थी जबकि वह बुलेट प्रूफ वाहन में बैठे थे और चारों ओर से बॉडीगार्ड से घिरे थे। लेकिन उन्होंने तब एक शब्द भी नही कहा जब लाखों भारतीयों के नरसंहार की खुलेआम धमकी दी गई थी। क्यों मिस्टर मोदी? जावेद अख्तर के इस ट्वीट का जवाब देने के लिए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सामने आये, उन्होंने जावेद अख्तर को टुकड़े टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल बताते हुए कहा कि जावेद अख्तर प्रधानमंत्री की सुरक्षा मेंं चूक जैसे विषय पर जाहिल की तरह बात कर रहे हैं, गोधरा कांड, मुंबई ब्लास्ट आतंकी हमले पर कुछ नही बोलते, मुंह पर ताले लग जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक पर उन्हें बोलना होता है। राजनीतिक जानकारोंं का कहना हेै कि भाजपा अपने विरोधियों को कठघरे में खड़ा करने के लिए पुराने घटनाओं पर सवाल खड़ा करती है कि उस वक्त नही बोला तो अब क्यो बोल रहे है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की पंजाब में सुरक्षा की हुई चूक पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित जांच दल द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही अदालत में केंद्र सरकार के द्वारा की गयी कार्यवाही पर भी सवाल उठाये है। इसके बाद भी भाजपा इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से इस्तेमाल करती दिखाई दे रही हेै, उससे आम जनता को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सुरक्षा में यह चूक क्या राजनीतिक लाभ के लिए तो नही की गयी है। जावेद अख्तर का सवाल पूरी तरह से जायज है क्योकि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के कंधो पर होने के बाद भी सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को निशाना बनाया जा रहा है, और भाजपा नेता इस मामले पर तो खूल कर बोल रहे है लेकिन धर्म संसद के विवादित भाषणों पर सवाल पूछने पर भड़क जा रहे है। जहंा पर लाखों लोगों के नरसंहार की बात कही गयी थी जिससे दुनिया में भारत की छवि को भारी नुक्सान पहुंचा । उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुप्पी साधे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *