पत्थरबांजी का उल्लेख करके राणे ने कांग्रेस को आरोपों को ही सही साबित किया
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मेें हुई चूक पर राजनीति अपने चरम पर है, गृहमंत्रायल के साथ ही पंजाब सरकार इस मामले की जांच करा रही है। वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का इस मामले पर दिया गया बयान कांगे्रसियों के आरोप को ही कही ना कही सही साबित करता नजर आ रहा हेै कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पूरी पटकथा लिखी गयी थी। क्योकि इस पटकथा में केंद्रीय मंत्री राणे ने नया मोड़ देकर भाजपा की मुश्किलें खड़ी करने के साथ ही आम जनता को यह सोचने पर मजबूर कर रहे है कि सुरक्षा में यह चूक सुनियोजित तो नही थी, ताकि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में लिया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर ठंड के इस मौसम में भी पारा गर्म है, कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति अपने पूरे उफान पर है। इसी मामले पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का यह बयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रैली स्थल तक हेलीकॉप्टर पर जाने वाले थे, लेकिन वातावरण खराब होने के कारण सड़क मार्ग से गए। रास्ते में उन्हें रोका गया और सामने से जो पत्थरबांजी हुई, उस घटना की मैं निषेध करता हूं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का यह बयान को कांग्रेस जमकर सोशल मीडिया में शेयर करके आम जनता को यह बताने का प्रयास कर रहे है कि यह वाला सीन तो साहब और पीएमओ द्वारा गोदी मीडिया को दी गई फिल्मी स्क्रिप्ट में नहीं था….? यह बयान किसी 2 रूपए वाले बेरोजगार का नही, मोदी सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री का है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर भाजपा के साथ ही साथ मोदी सरकार को भी कठघरे में खड़ा करके इस पूरे मामले की हवा ही निकाल दी है क्योकि केंद्रीय मंत्री के बयान को हल्के में नही लिया जा सकता है। फ्लाईओवर में जाम के दौरान ऐसी कोई पत्थरबांजी नही हुई थी, यह सार्वजनिक होने के बाद भी केंद्रीय मंत्री ने पत्थरबांजी का उल्लेख किया। कांग्रेस पहले ही इस मामले पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बयान यही साबित भी कर रहा है कि भाजपा सुरक्षा में हुई इस चूक का लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में उठाने की हर संभव कोशिश कर रही है। जिसमें अब भाजपा के ही मंत्री सेंधमारी करने में लगे हुए है।