May 1, 2025

ट्रेनों के स्पेशल टैग हटाने से बस्तर को क्या फायदा होगा?

कोरोना काल के पूर्व की तरह क्या ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी? पूछता है बस्तरवासी
रेल विभाग की घोषणा के बाद भी सम्लेश्वरी ट्रेन का संचालन नही शुरू हो सका है

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की वैतारणी को पार करने के लिए रणनीति बनायी जाने लगी है इसी तारतम्य में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दो तीन महीने के अंदर ट्रेनों से स्पेशल का टेैग हटा लिया जायेगा, साथ ही कोरोना के पूर्व मिलने वाली वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो और विशेष श्रेणी के यात्रियों को किराये में रियायत भी मिलने लगेगी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के इन घोषणाओं का लाभ भाजपा को यूपी चुनाव में मिल सकता है लेकिन बस्तर को क्या लाभ मिलेगा? क्योकि कोरेाना काल में बंद हुई ट्रेन अभी तक शुरू नही हो सकी है। वही दूसरी तरफ बस्तर की सबसे सफल रात्रिकालीन एक्सप्रेस को रेल विभाग हफ्ते में दो दिन चला कर बस्तरवासियों का खुल्ला शोषण कर रहा है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा की नैय्या को पार करने के लिए कुछ ही महीनों में ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाने की घोषणा ओडिशा के झारसुगुडा में की, लेकिन सवाल यह है कि ट्रेनों से स्पेशल का टैक हटाने से बस्तर में कोरोना काल में बंद की गयी ट्रेने फिर से सामान्य तौर पर चलने लगेगी, क्योकि कोरेाना काल में बस्तर से लौह अयस्क का परिवहन बगैर किसी व्यवधान के चलता रहा लेकिन ट्रेनों की आवाजाही के प्रति रेल विभाग गंभीर नही होने के कारण अभी तक कोरेाना काल में बंद सम्लेश्वरी ट्रेन का संचालन रेल विभाग द्वारा चार दिन चलाने की घोषणा के बाद भी शुरू नही हो सका है वही दूसरी तरफ बस्तर को ध्यान में रख कर शुरू की गयी रात्रिकालीन एक्सप्रेस को रेल विभाग बड़ी मुश्किलें से हफ्ते मेें दो दिन चलाने का फैसला करके बस्तरवासियों की खुल्ला घोषण करने के बाद भी बस्तर के जनप्रतिनिधि मौन साधे रहे। सवाल यह है कि टे्रनों के स्पेशल टैक हटने के बाद क्या बस्तर में कोरोना काल से पूर्व जिस तरह से ट्रेनों का संचालन होता है उसी तरह से शुरू हो पायेगा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की चिंता है बस्तर की चिंता होती तो बंद ट्रेनों का संचालन अभी तक शुरू हो गया होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *