April 30, 2025

About us

बस्तर पोस्ट एक न्यूज पोर्टल है जिसमें प्रधान सम्पादक बस्तर अंचल के वरिष्ठ पत्रकार गिरिश शर्मा हैं । BastarPost एक प्रयास है स्वतंत्र पत्रकारिता को एक नया रूप देने का । इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से BastarPost ने प्रयास किया है इसके पाठकों को देश-दुनियाँ और अपने बस्तर जिले में होने वाली घटनाक्रमों के बारे में विश्लेषणात्मक जानकारी दी जाए। आप बस्तर पोस्ट में वे सभी घटनाओं, खबरों का विश्लेषण व राय पढ़ सकते हैं जिसके बारे में तह तक पहुँचना और उसकी समझ विकसित करना हर देशवासी का धर्म है।
पाठकों से अनुरोध है किसी भी तरह की टिप्पणी के लिए वे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स पर जाकर अपनी राय दें । साइबर सुरक्षा के मद्देनजर पहले आपकी टिप्पणी तकनीकी स्तर पर परखी जाने के बाद ही Online हो सकेगा ।
आपके प्रतिक्रिया, विचार और सुझाव का सदैव स्वागत है।

आप में विचार और प्रतिक्रिया इस पोर्टल के साथ-साथ फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं ।