May 1, 2025

पंजाब में कांग्रेसी पाकिस्तान का इस्तेमाल एक दूसरे को निपटाने के लिए कर रहे

भाजपा धु्रवीकरण के लिए पाकिस्तान का उपयोग करती है
पाकिस्तान के बगैर भारतीय राजनीति सूनी सूनी हो जायेगी

चुनावों को हिन्दू मुस्लिम करने के लिए भाजपा अभी तक पाकिस्तान का उपयोग करती रही है लेकिन पंजाब में काग्रेसी नेता एक दूसरे को निपटाने के लिए पाकिस्तान का इस्तमाल कर रहे है। पंजाब के उपमु2मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम और उनके आईएसआई की लिंक की जांच करेगी। राजनीति गर्माने पर रंधावा ने जरूर ट्वीट को डिलीट कर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह से मीडिया सलाहरकार रवीन ठुकराल ने जवाबी ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी और अरूसा आलम की हाथ मिलाते हुए तस्वीर ट्वीटर में साझा कर दी। ज्ञात हो कि सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोद सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा था कि सीएम के तौर पर उनका विरोध करेगें 1योकि देश की सुरक्षा से जूडा मामला है, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से उनके अच्छी दोस्ती है।
भाजपा चुनावी में ध्रुवीकरण के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करती रही है लेकिन पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम से हटाये जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं को कठघरे में खड़ा करने के लिए पाकिस्तान का उपयोग किया जा रहा है, अमरिंदर सिंह ने नवजोद सिंह सिद्धू को सीएम कुर्सी से दूर रखने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और सेनाप्रमुख कमर बाजवा को दोस्ता बताते हुए देश की सुरक्षा का हवाल दिया था। इसके बाद पंजाब के उपमु2यमंत्री श्री रंधावा ने कहा कि अमरिंदर सिंह को घेरने के लिए, डीजीपी से अमरिंदर सिंह के सीएम काल में पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की रिपोर्ट की जांच करने के साथ ही अरूसा आलम के आईएसआई के साथ संबंध की भी जांच की बात कही। पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की तरफ से मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि कैबिनेट सहयोगी के रूप में उन्होंने कभी भी रंधावा को अरूसा के बारे में शिकायत करते नही सुना। अरूसा १६ साल से भारत सरकार के मंजूरी के साथ आ रही है, 1या इस दौरान सभी एनडीए और यूपीए सरकार की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से मिलीभगत थी। उन्होनें कहा कि त्योहार नजदीक है कानून व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने की जगह डीजीपी को आधारहीन जांच करायी जा रही है। इस मसले पर सुखजिंदर रंधावा और रवीन ठुकरान के बीच जमकर ट्वीटर में बहस हुई। जो स्पष्ट करता है कि राजनीतिक पार्टियों की गंदगी नेताओं के बाहर निकाले के बाद ही सामने आती है, पार्टी मेंं रहते यह गंदगी उन्हें नजर नही आती है।
अरूसा आलम कौन है?
अरूसा आलम पाकिस्तान की डिफेंस जर्नलिस्ट है जो पंजाब के पूर्व मु2यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी मानी जाती है। अरूसा आलम की अमरिंदर सिंह से २००४ में हुई थी, इसके बाद अमरिंदर सिंह के घर लगातार आती जाती रहती थी, लेकिन पटियाला स्थित राजमहल कभी नही जाती है। अरूसा अमरिंदर सिंह के २०१७ के शपथ ग्रहण में भी शामिल हुई थी। अरूसा अकलीन अ2तर की बेटी है, जिसका पाकिस्तानी की राजनीति में अच्छा खासा दबदबा था, अरूसा की मां को रानी जनरल भी कहा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *