May 1, 2025

पटाखों पर होने वाला भारी भरकम खर्च कम किया जाना चाहिए

सांसद दीपक बैंज दशहरा पर्व में खर्च कमी लाने की बात कही है, पटाखों में खर्च को सीमित करके पैसा के साथ ही पर्यावरण को भी बचा सकते है
पर्यावरण की चिंता करने वाले संगठन को पटाखों को लेकर भी जागरूकता पैदा करने के लिए सामने आने चाहिए ताकि पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।

बस्तर दशहरा के अध्यक्ष सांसद दीपक बैंज ने दशहरा के खर्च में कमी करते हुए मनाने की बात कही है, यह कटौती दशहरा पर्व के दौरान जो लाखों के पटाखों फोड़े जाने पर रोक लगाकर कर सकती है, साथ कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी कर सकती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए पटाखों का उपयोग ना करें। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट भी पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर बेहद की गंभीर है और वह सरकारों से पटाखों पर प्रतिबंध नही लगाने पर नाराजगी जाहिर की है।
पटाखों के प्रतिबंध मामले पर जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा कि जिनकी जिम्मेदारी हमारा आदेश लागू कराने की होती है, वही उल्लंघन करते हैं। आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है। हर बार चुनाव जीतने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा पटाखे जलाए जाते है। दसियों बार ऐसा हो चुका है। बस्तर दशहरा के अध्यक्ष सांसद दीपक बैंज लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही पटाखों पर प्रतिबंध की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन के साथ ही दशहरा पर्व के खर्च मेंं कटौती फटाखों के उपयोग पर लोग लगाकर कर सकते है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष दशहरा पर्व मेंं लाखों रूपये सिर्फ पटाखों पर ही खर्च किये जाते है, जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है, क्योकि सरकारें आम जनता को आगामी दिपावली पर्व के मद्देनजर भी पटाखों के कम से कम उपयोग के लिए प्रेरित कर सकती है, ताकि पर्यावरण को कम से कम नुक्सान पहुंचे।
बस्तर में विगत कुछ वर्षो से पर्यावरण को लेकर कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा पौधारोपण तो किया जा रहा है लेकिन पटाखों के प्रतिबंध का लेकर भी मुहिम चलाने की भी जरूरत है। बस्तर को एतिहासिक दशहरा पर्व बस्तर की संस्कृति के चलते अपनी पहचान दुनिया भर में मनाया है बस्तर की इसी संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में पहल करने की जरूरत है, पटाखों पर खर्च किया जाने वाले पैसा का उपयोग किसी और काम में किया जा सकता है जिससे दशहरा पर्व की जमीनी पकड़ मजबूत हो सके, और दशहरा पर्व में पटाखों से होने वाले प्रदूषण को भी रोका जा सकता है। जिसकी भरपाई कितनी और कितने समय में होती है इसका कोई आंकलन नही किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *