May 1, 2025

हर रिपोर्ट को गलत बताने से मोदी सरकार की इमेज बेहत्तर हो रही है दुनिया में

कोरोना की मौत की रिपोर्ट को भी जासूसी कॉड की तरह खारिज किया मोदी सरकार ने

संसद में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में किसी की भी मौत नही होने तथा कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े को लेकर सवाल उठाने से मोदी सरकार की इमेज देश व दुनिया में बेहत्तर बनी है या खराब हुई है, यह ऐसा सवाल है जिसकों लेकर आम जनता के बीच भी समीक्षा होने लगी है, क्योकि कोरोना की मौत के आंकड़ो केा लेकर मीडिया में सवाल उठाये जा रहे थे अब अमेरिकी शोध समूह की रिपोर्ट भी कोरोना से मौत की आंकड़े पर सवाल उठाते हुए बताया है कि मौत का आंकड़ा बताये गये आंकड़ से 10 गूना ज्यादा है। मोदी सरकार जिस तरह से आँक्सीजन की देश की किसी की मौत की बात नही मान रही है उसी तरह ही अमेरिकी समूह की रिपोर्ट को भी पूरी तरह से गलत बता रही है। सवाल यह है कि मोदी सरकार के द्वारा कोरोना मामले पर जिस तरह से अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश की जा रही है जबकि कोरेाना की दूसरी लहर में देश में भारी तबाही मचाई जिसके चलते दो दशक के बाद भारत सरकार को विदेशी मदद के लिए हाथ फैलाने को मजबूर होना पड़ा। वही जासूसी कांड पर भी मोदी सरकार पल्ला झाडऩे की कोशिश कर रही है कि उनका इस जासूसी से कोई लेना देना नही है जबकि फ्रांस सरकार इस जासूसी मामले की जंाच करा रही है। सवाल यह है कि हर मामले को सिरे से खारिज करने की जो परंपरा मोदी सरकार के दौरान जोर पकड़ रही है उससे क्या मोदी सरकार की इमेज दुनिया में बढ़ रही है या कम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *