May 1, 2025

बैठक के बाद भी दिल्ली और कश्मीर के हालत जस के तस

विधानसभा चुनाव के पूर्व और बाद में पूर्ण राज्य का दर्जा को लेकर कश्मीरी नेता और मोदी सरकार आमने सामने
शानदार फोटो सेशन के अलावा कुछ परिणाम नही निकला सर्वदलीय बैठक का

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशनल ने बैठक के स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के नतीजे का कोई फायदा नही हुआ है। गठबंधन का कहना है कि पीएम के साथ मीटिंग में राजनीतिक कैदियों तथा अन्य कैदियों की रिहाई करने तथा जम्मू कश्मीर में 2019 से बने कथित दबाव के माहौल खत्म करने जैसे विश्वास बहाली के ठोस कदम का अभाव था। साथ ही बैठक में 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लोगों पर थापे असंवैधानिक और अस्वीकार्य बदलावों के खिलाफ संवैधानिक,कानूनी और राजनीतिक तरीके से लड़ाई जारी रखने का फैसला लिया गया। एक बार फिर गुपकार गठबंधन ने जम्मू कश्मीर को विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि विगत दिनों कश्मीर व दिल्ली के बीच की दूरियों को कम करने के लिए मोदी सरकार ने कश्मीर नेताआं के साथ साढ़े तीन घंटा बैठक की थी, इस बैठक की फोटो ने जरूर देश दुनिया के लोगों को आकर्षित किया था लेकिन बैठक से कोई परिणाम निकलेगा इसकी उम्मीद नही के बराबर थी क्योकि पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद के कश्मीर मामले पर पाकिस्तान से बातचीत तथा धारा 370 की बहाली की आवाज उठाने से परहेज नही किया जो इस बात का स्पष्ट संकेत था कि दो साल बाद भी कश्मीर नेताओं के विचारों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही आया है। इस बैठक के बाद जरूर विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने के लिए नये परिसीमन की बात कही गई है। मोदी सरकार और कश्मीर नेता पूर्ण राज्य के दर्जा के मामले पर भी आमने सामने है, मोदी सरकार जहां विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कह रही है वही कश्मीर नेता चुनाव के पहले राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर नेताओं के बैठक के बाद एक बार फिर कश्मीर विवाद सुर्खियों में आ गया है, जो मोदी सरकार की परेशानियों को बढ़ाने वाला ही है, क्योकि बैठक के बाद भी कोई सहमति दोनों पक्षों में नही बन पायी है।

शानदार फोटो के अलावा और कुछ निकला बैठक से?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *