गंगा में लाशें तैर रही है लेकिन सेंट्रल विस्टा का काम नही रोका मोदी सरकार ने
शमशान में शवों को जलाने की लाईन लगी है, मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट का काम जारी है
कोरोना की पहली लहर के दौरान आयोजन संसद सत्र में मोदी सरकार ने प्रश्रोत्तर काल को खत्म कर दिया था, लेकिन कोरेाना की दूसरी लहर के दौरान मोदी जी को ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का काम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चालू होने की बात मोदी सरकार कर रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है संसद में कोरेाना नियमों के पालन के साथ पूरा संसदीय सत्र आयोजित नही करने वाली पार्टी सेंट्रल विस्टा में कम करने वालों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात करना मजाक से कम नही लगता हैै। जबकि वहां पर बड़ी संख्या में मजदूर के साथ ही अन्य लोग आना जाना कर रहे है।
कोरेाना की दूसरी लहर आईपीएल के बायो बबल में सेंधमारी कर सकती है, जिसमें सीमित संख्या मेें लोग शामिल थे, लेकिन मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा में काम करने वाले मजदूर व अधिकारियों की सुरक्षा को क्या कोरेाना नही भेद सकता है? जबकि मजदूरों व अधिकारियों को कौन से सुरक्षा के मिली है यह भी अभी तक सार्वजनिक नही है। आईपीएल तो बंद हो गया है परंतु सेट्रंल विस्टा का काम जारी होना साबित करता है कि मोदी सरकार कोरेाना की दूसरी लहर से ज्यादा इस प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने को लेकर ही चिंतित है। देश वैक्सीन की कमी के साथ ही ऑक्सीजन व दवाईयों की कमी से जूझ रहा है, विदेशों से 16 साल बाद सहायता मांगने को मजबूर होना पड़ा, ऐसे विसम दौर में भी मोदी सरकार 20 हजार करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को कुछ समय के लिए लंबित करने को तैयार नही है। सेंट्रल विस्टा को लेकर कोर्ट में दायर याचिका को मोदी सरकार ने खारिज करने की मांग करते हुए प्रस्तृत हलफनामें में कहा है कि इस प्रोजेक्ट में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। सवाल यह है कि संसद सत्र को कोरेाना संक्रमण के चलते काट छाट करने वाली मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा में कोरोना प्रोटोकॉल पालन कर दावा कर रही है जहां पर काम करने वाले लोगों की प्रतिदिन कोरोना जांच भी नही होती होगी। कोरोना की दूसरी लहर ही कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघन करने के कारण ही सुनामी में तब्दिल हो गयी है, इसके बाद भी मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम जारी रख कर देश दुनिया को बताना चाहती है कि जनता से ज्यादा जरूरी काम सेंट्रल विस्टा का निर्माण है।