सवा तीन दिन लॉकडाउन का बढ़ाया जाना आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना
कोरोना की दूसरी लहर में जिस दिन देश में सर्वाधिक लगभग तीन लाख मामले आये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया वही बस्तर में जिस दिन सर्वाधिक 220 कोरोना संक्रमण के आये उस दिन सवा तीन दिन का लॉकडाउन जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ाया गया। जो आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है कि सवा तीन दिन लॉकडाउन को बढ़ाने से कोरोना संक्रमण कैसे कम हो जायेगा, क्योकि जिले में एक हफ्ते का ही लॉकडाउन जिला प्रशासन के द्वारा लगाया है, जबकि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए एक पखवाड़े का वक्त चाहिए होता है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या जहां 11 सौ है वही मरने वालों का आंकड़ा भी सौ को पार कर गया है।
बस्तर में कोरोना के मामले विगत कई दिनों से ढेड़ सौ से ज्यादा आने से लोगों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन हर हालत में बढ़ेगा लेकिन जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को सिर्फ सवा तीन दिन ही बढ़ा करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। 22 अप्रैल के रात 12 बजे लॉकडाउन खत्म हो रहा है उसे बढ़ा करके 26 अप्रैल के सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। जानकारों की माने तो कोरोना की चैन तोडऩे के लिए लगभग एक पखवाड़ा की जरूरत होती है, लेकिन जिले में पहले चरण में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया था, लोगों को उम्मीद थी कि एक और हफ्तें का लॉकडाउन लगाया जायेगा लेकिन प्रशासन ने सारे अनुमानों को दरकिनार करते हुए मात्र सवा तीन दिन ही लॉकडाउन की सीमा बढ़ाई जबकि जिले में कोरेाना संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन दो सौ को भी पार कर दिया है। कोरोना की लड़ाई में जो नये नये प्रयोग किये जा रहे, वह कोरोना संक्रमण को मजबूती भी प्रदान कर सकते है। सवा तीन दिन लॉकडाउन के बढ़ाने से लोगों में उम्मीद जागी है कि लॉकडाउन 26 अप्रैल को खत्म होने वाला है।