May 1, 2025

कश्मीर में रेल सेवाएं हुई बहाल, बस्तर को कब शुरू होगी

कोरापुट से चलने वाली हीराखंड जगदलपुर कब आयेगी?

 

कोरेाना काल के बाद कश्मीर में भी रेल सेवा बहाल हो गयी है लेकिन बस्तर में रेल विभाग कब रेल सेवा बहाल करेगा इस पर रहस्य बरकरार है। बस्तर में कोरेाना काल के बाद रेल सेवाएं अभी तक नही शुरू हो सकी है। विशाखापट्नम से किरंदुल के बीच चलने वाली पैसेंजर को एक्सप्रेस ट्रेन बना कर जरूर रेल विभाग चला रही है लेकिन बस्तर की सफल ट्रेन जैसे हीराखंड एक्सप्रेस व रात्रिकालीन एक्सप्रेस का संचालन अभी भी बंद है। सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि रेल विभाग कोरापुट से भुनेश्वर के बीच हीराखंड एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है, यह ट्रेन बस्तर से क्यो नही शुरू की गयी इसका जवाब अभी तक बस्तरवासियों को नही मिल सका है। जबकि दूसरी तरफ रेल विभाग आवागमन को बेहत्तर बनाने के लिए ट्रेनों का संचालन को लगातार बढ़ा रहा है लेकिन बस्तर को रेल विभाग द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते बस्तर से कोरोना काल से पूर्व चलने वाली एक्सप्रेस सेवा नही शुरू की गयी है। यह सेवाएं कब शुरू होगी यह भी रहस्य बना हुआ है। बस्तर के नेता भी इस मामले पर कोई गंभीरता नही दिखा रहे है जिसकी वजह से लम्बे संघर्ष के बाद बस्तर को मिली रेल सुविधाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे है। बस्तर भाजपा के नेता यह आश्वासन दे रहे है कि रेल सुविधाएं बहाल होगी वही कांग्रेस नेता इस मामले पर पत्राचार करके रेल शुरू करने की मांग तक ही सीमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *